वक़्त ही वक़्त कमबख्त ! हास्य कविता,व्यंग्य,शायरी व अन्य दिमागी खुराफतों का संकलन (Majaal)
वक़्त ही वक़्त कमबख्त है भाई, क्या कीजे गर न कीजे कविताई !
Wednesday, December 31, 2025
थाली में सिर्फ रोटी और अचार था...!!! : New Year Funny Shayari (मजाल )
आरंभ है प्रचंड @ झेलन प्रक्रिया .. !
जैसे बीते है पिछले बरस, वैसे ही हो आगे सरस,
मिला जुला कर लगभग यही, बातों का सार था..!
चटकारे जिंदगी के लिए, जुबान-ए -नज़रिये से 'मजाल',
हिसाब लगाते, तो थाली में सिर्फ रोटी और अचार था...!!!
सादर :)
वक़्त ही वक़्त कमबख्त
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Comments (Atom)