वो घोर नास्तिक था. ईश्वर के न होने के पक्ष ऐसे ऐसे तर्क प्रस्तुत करता था, की प्रसिद्ध था, की यदि साक्षात प्रभु भी उसके तर्क सुन लें, तो वे स्वयं भी अपने अस्तित्व के प्रति आशंकित हो जाए ! कट्टरपंथियों को उसका यह नजरिया पसंद नहीं आया. कुछ लोग उसे अगुआ कर दूर रेगिस्तान ले गए, और उस पर पत्थर बरसा कर अधमरी हालत में छोड़ आए, की बाकी सब प्रभु संभाल ही लेंगे !
वो कई घंटों तक अचेतन और अवचेतन के बीच की अवस्था में बड़बड़ाता रहा. कभी लोगों को कोसता, कभी अपने तर्कों को दोहराता, कभी खुद को कोसता, और कभी अपने ही तर्कों पर सवाल करने लगता ! घंटों तक यही सिलसिला चलता रहा. दिन से रात हो गयी. अब उसे भूख की याद आई, प्यास की भी याद आई ! रेगिस्तान में दिन में जितनी भयंकर गर्मी, रात में उतनी ही कातिलाना ठंड ! बड़बड़ाने से ध्यान बँटा , तब ठंड भी उसे अपने तर्कों की ही तरह भेदक मालूम हुई !
अब उसे ईश्वर के अस्तित्व से ज्यादा अपने अस्तित्व की चिंता हुई ! ठण्ड से बचने के लिए कोई सुरक्षित स्थान न दिखा. फिर नज़र उन पत्थरों के ढेर पर गयी जो लोगों ने उस पर फेकें थे. उन्हीं में से छाँट कर एक काम चलाऊ गुफानुमा ढाँचा बना कर जैसे तैसे रात गुजारी. भूख के बारे में सोचता हुआ बेहोश हो गया.
अगले दिन होश आया तो खुद को बीच सफ़र में एक गाड़ी के अंदर पाया. जाने कहाँ से उस वीरान जगह से गुजरते वक़्त, कुछ सैलानियों की नज़र उस पर पड़ गयी थी ! खाना भी नसीब हो गया, और पानी भी !रात को अपने प्राण बचाने में उसे कुछ योगदान उस जुगाडिया गुफा का भी लगा ! खाते खाते वो सोच रहा था, कमबख्त कुछ पत्थर तो बड़े काम के निकले !
पर ग़ालिब तो निकम्मे हो गए थे !
ReplyDeleteअच्छी लघु कथा.
ReplyDelete6.5/10
ReplyDeleteउत्कृष्ट मौलिक लघु-कथा
क्या बात है बरखुदार .. बहुत खूब
"कमबख्त कुछ पत्थर तो बड़े काम के निकले"
लघु-कथा के भीतर की बात पाठक तक पहुँच रही है.
शायद उसे इश्वर के अस्तित्व पर विश्वास हो गया होगा......
ReplyDeleteया फिर पत्थर को पूजने लग गया हो... क्या कहा जा सकता है.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteदीपक साहब, बातों का मतलब तो वही होता है जो समझने वाला निकाल ले ;)
ReplyDeleteआप सभी लोगों का ब्लॉग पर पधारने के लिए आभार ....
बढ़िया है सर जी, मेरे ब्लॉग पर भी नज़र डालें
ReplyDeleteजैसे ’दाग अच्छे हैं’
ReplyDeleteपत्थर वाकई काम के निकले..
ReplyDeleteआपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
ReplyDeleteप्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (29/11/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com
भेंके हुए पत्थर से राह बना ले ... यह इंसान की आशावादिता का सुन्दर परिणाम है!
ReplyDeleteआखिर ये जान बचाऊ गुफा बनाने लायक पत्थर फेंके किस कमबख्त ने ?
ReplyDelete[ आज आपका अंदाज़ नया है पढते ही ख्याल आया कि पत्थर किसी ने भी फेंके हों सैलानियों में से एक ज़रूर हम रहे होंगे :) ]
लघु कथा तो बड़ी रोचक लगी.....
ReplyDeletepatthar hi kaam aaye.
ReplyDeleteलघुकथा बहुत अच्छा सन्देश दे रही है, बोध कथाओं की तरह.. पर फिर भी जाने क्यों लगा कि इसमें लघुकथा वाला शिल्प थोड़ा कमज़ोर सा है. शिल्प बेशक अच्छा है पर लघुकथा वाला नहीं.. मेरा उद्देश्य आलोचना करना नहीं इसलिए कृपया बुरा ना मानें.. :) और हाँ वो 'अगुआ' को भी 'अगवा' कर लीजियेगा.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर लघुकथा !
ReplyDeleteऔरों को क्या सन्देश मिला ये मुझे नहीं पाता पर मुझे तो पुरुषार्थ का सन्देश मिला है ...