Monday, September 2, 2024

हिन्दी डिस्कशन फोरम (www.HindiDiscussionForum.com) - हिन्दी प्रेमियों को एक सूत्र में पिरोने की सुभावना और एक पुरानी खुजाल की कमबैक !

एक दशक पहले की खुजाल,
फिर से शुरू हो गई है मजाल,
जाने अब क्या करेगी बवाल,
माने इसे  ऊपरवाले का कमाल ;)


कुछ भाईलोगो ने मिल कर हिंदी की फोरम तैयार करी थी । एक मोहतर्मा  ने उस पर एक लेख भी लिख डाला था । करीबन एक दशक बाद फिर से भाइलॉग फॉर्म में दिख रहे है। हालकि फोरम पर नया लेख लिखने को कोई राजी नहीं हुआ ! 

अतः ११ बरस पहले की याद को तारों ताज़ा होने का सुअवसर ......... ;)

हिंदी डिस्कशन फोरम  - हिंदी प्रेमियों को एक सूत्र में पिरोने की सुभावना से किया गया एक सामूहिक प्रयास .... एक बार फिर से ..... !

फोरम एक ऐसा मंच है जहाँ लोग विभिन्न विषयों पर अपने विचार और आइडियास बांटते हैं | एक ओर जहाँ फोरम आपको अपनी सोच व्यक्त करने का मौका देता है वहीँ दूसरी ओर वह आपकी सोच को नया आयाम भी देता है | फोरम के द्वारा आप न केवल किसी विषय अपने विचार लोगों तक पहुंचा सकते हैं बल्कि उस विषय पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाओं द्वारा उनके विचार भी जान सकते हैं | डिस्कशन फोरम्स का एक और फायदा यह भी है कि यहाँ आप ढेर सारे विषयों पर जानकारी हासिल कर सकते हैं, जो आपकी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में काम आ सकती हैं | फोरम पर साझा किये गए विचारों से चीज़ों को देखने का हमारा नज़रिया भी बदलता है |

इंटरनेट पर बहुत से ऐसे फोरम मौजूद हैं जो आपको अपनी बात कहने का मौका देते हैं, पर जिस तरह ज़्यादातर वेबसाइट्स अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हैं उसी तरह फोरम्स भी ज़्यादातर अंग्रेज़ी भाषा में ही हैं | इसी बीच हिंदी डिस्कशन फोरम सभी हिंदी प्रेमी लोगों के लिए एक ऐसा मंच लेकर आया है जहाँ लोग अपने मन की बात को हिंदी में व्यक्त कर सकते हैं |

हिंदी डिस्कशन फोरम पर राजनीति, साहित्य, संस्कृति ओर कला जैसे गंभीर विषयों के साथ साथ आप फिल्म, खेल ओर संगीत जैसे मनोरंजक विषयों पर भी चर्चा कर सकते हैं | इस फोरम का इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल इस फोरम पर रजिस्टर करने की ज़रूरत है | रजिस्ट्रेशन कन्फर्म होने के बाद आप अपने मन चाहे विषय पर खुले दिल से अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं | जिस प्रकार किसी भी पत्र पत्रिका की लोकप्रियता के लिए उसमें दिलचस्प और ज्ञानवर्धक लेख होने चाहिए जो रीडर्स को उसके साथ बांधे रखे, उसी तरह डिस्कशन फोरम पर भी लिखे दिलचस्प और ज्ञानवर्धक टॉपिकस उसे लोगों में लोकप्रिय बनाते हैं | 

इंटरनेट पर उपलब्ध हिंदी डिस्कशन फोरम आपकी बातों और विचारों को केवल भारत के ही लोगों तक नहीं बल्कि अन्य देशों में बसे हिन्दी जानने वाले लोगों तक भी पहुंचता है | इस तरह के डिस्कशन फोरम में हिस्सा लेने से न केवल आपके ज्ञान में वृधी होती है बल्कि आप अपनी बातों और विचारों को लोगों के सामने सही तरीके से प्रस्तुत करना भी सीख जाते हैं | हिंदी डिस्कशन फोरम अपने आप में एक अनोखा मंच है जो आप सभी लोगों को इस में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है | आप सभी के विचारों और सोच को हम एक साथ एक मंच पर पूरी दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं | 

इस फोरम को सफल बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है |


-----------------

Tuesday, July 16, 2024

हास्य कविता - जन्मदिन की बधाई!



हमने कहा उनसे,
आई 16 जुलाई
बधाई हो बधाई,
तो बोले वो हमसे,
काहे की बधाई?
आई (मदर इन मराठी)16 जूं-लाई
16 से 100 हुए भाई,
डैंड्रफ दियो बढ़ाई,
गिर गए बाल, भाई,
काहे की बधाई?!

तब हम उन्हें समझाई,
व्हाट आई मीन टू से इज,
टुडे इस दी 16th ऑफ़ जुलाई,
हैप्पी बर्थडे टू यू पाई ! 👏👏

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं l 🙏

Enjoy! 🍫🍿🧃

Originally posted in and as AdminV :
https://hindidiscussionforum.com/viewtopic.php?p=10#p10

PS : आने वाले हैं भिया धीरे धीरे अपनी वाली में.... फुलट्टू ;)
Post Reply 

Sunday, July 7, 2024

कविता - यह 'कुछ', ही 'सब-कुछ' है .. ! (Kavita - Majaal)

जीवन की राह में मेरे प्रिय,,
 लम्हा ऐसा भी आता है,
अंतिम लगता है सबकुछ जब,
किन्तु फिर कुछ बच जाता है.

जीवित है की मृत मरा नहीं,
प्रमाण यही तो अवगत है,
जीवन जीने का इच्छुक है,
बाकी बचा कहीं कुछ है,
(और ) सच जान इसे तू मेरे प्रिय !
यह 'कुछ', ही 'सब-कुछ' है .. !

निराशा-बादल के भीतर ,
आशा-बूँदें भी शामिल है,
हर पल,हर घड़ी , हर एक लम्हा,
मौका बनने के काबिल है.

गहरी बदरी जितनी उतनी,
मूसला-बारिश के लक्षण है,
हर अनुभव बन कर नसीहत,
कुछ  सिखलाने में सक्षम है !

हर ख्व्वाब, हर एक तेरा सपना,
पूरा जीने के लायक है,
सच जान इसे तू, मेरे प्रिय !
(ये) सपने ही असल हकीकत है !

ये स्वप्न यहीं दर्शाते की,
जीवन जीने का इच्छुक है,
बाकी बचा कहीं कुछ है,
(और) सच  जान इसे तू , मेरे प्रिय !
यह 'कुछ', ही 'सब-कुछ' है .. !
Related Posts with Thumbnails