खुद से, दूसरों से,
कभी जिंदगी से लड़ते है,
जाने या अनजाने,
अन्दर इक तैयारी करते है.
जानते की अंजाम बुरा,
सुनते मगर कब है?
कोई जल्दी, कोई देर से,
थकते मगर सब है.
दमा, दिल का दौरा,
लकवा, गुर्दे ख़राब,
लफ्ज लगते है जुदा,
सबका मगर एक हिसाब.
सुझानी हकीम को कोई वजह,
तो कहता, 'की इसलिए',
बात दरअसल ये थी,
'जियें तो जियें किसलिए ?!'
अपने अपने ढंग से सब,
मौत की ओर सरकते है,
कौन मरता कुदरतन 'मजाल',
सब खुदखुशी ही करते है!
अच्छी प्रस्तुति
ReplyDeletevery good.
ReplyDelete2/10
ReplyDeleteरचनात्मकता का अभाव
अपने अपने ढंग से सब,
ReplyDeleteमौत की ओर सरकते है,
कौन मरता कुदरतन 'मजाल',
सब खुदखुशी ही करते है!
Kitni kushaltaa se ye sachhai bayan kar dee aapne!
bahut bahut hi behatreen prastutikaran .
ReplyDeleteबात दरअसल ये थी,
'जियें तो जियें किसलिए ?!'
अपने अपने ढंग से सब,
मौत की ओर सरकते है,
कौन मरता कुदरतन 'मजाल',
सब खुदखुशी ही करते है!
aabhaar
poonam
wah....
ReplyDeleteकौन मरता कुदरतन 'मजाल',
ReplyDeleteसब खुदखुशी ही करते है!
सही फर्माया आपने। अच्छी लगी रचना। बधाई।
achhi rachna
ReplyDeletewww.deepti09sharma.blogspot.com