Friday, November 5, 2010

हास्य : कमेन्ट कर न कर पर कमबख्त, हाज़िरी तो लगाते जा !

अब जब आया ही गया है महफ़िल-ए-ब्लॉग में,
तो कोई निशानी तो छोड़ जा,
कमेन्ट न कर चाहे,
पर कमबख्त,
कम स कम,
हाज़िरी  तो लगा !

पोस्ट-ए-ब्लॉग को,
सींचा  है मेहनत से,
'मजाल' ये वो बाग़ है,
गुल-ए-कमेन्ट की महक से,
होता जो है रोशन ,
टिप्पणियाँ ही करती जिसे आबाद है !
चलेगी मजालिया तुकबंदी और,
सुमन  का 'nice' भी चलेगा,
चलेगी तेरी मर्जी,
हमे कोई  choice भी चलेगा !

कुछ न सूझे तो मुस्कारा के यूँ ( ; )
हौसला अफसाई ही कर दे,
तादाद ही बढ़ा !
जश्न में शरीक न हो न सही,
मगर कमबख्त,
कम स कम, 
ताली तो  बजा !

पसंद आये न आए,
टिकट तो कटवा ही चुका है !
फिल्म तो देख ही ली है पूरी,
पैसे तो गँवा ही चुका है !
किस्सा तो ख़तम होना ही था,
ऐसे या वैसे,
इन्टरनेट में नहीं लगते तो ,
तो कहीं और खर्च होते पैसे !
अब मातम मानने से तो अच्छा है,
फीका ही मुस्कुरा !
फीकी हँसी भी असर करेगी कमबख्त !
तू एक बारी तबीयत तो बना !

अब जब आया ही गया है महफ़िल-ए-ब्लॉग में,
तो कोई निशानी तो छोड़ जा,
कमेन्ट न कर चाहे,
पर कमबख्त,
कम स कम,

हाज़िरी  तो लगा !

20 comments:

  1. लगाओ भाई, पहली हाजिरी हमारी ही लगाओ।
    शुभ दीपावली।

    ReplyDelete
  2. हा हा! ये लो..:)


    सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल 'समीर'


    हाजिरी ही मानो!

    ReplyDelete
  3. :)...nice....:)

    दीपावली कि हार्दिक शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  4. दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ!!!

    ReplyDelete
  5. पोस्ट के लिए Nice !और हाजिरी भी लगा रहा हूँ ! :-))
    दीवाली की शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  6. लो जी उपस्थित हो गया
    शुभ दीपावली.... दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.....

    ReplyDelete
  7. आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को दीपावली पर्व की ढेरों मंगलकामनाएँ!

    ReplyDelete
  8. आप सभी को व आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ...

    ReplyDelete
  9. प्रदूषण मुक्त दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  10. प्रदूषण मुक्त दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  11. nice कहकर हाजिरी लगा दी सरकार...

    ReplyDelete
  12. आया तो कमेन्ट करने था जनाब ! त्योहार पर आपकी मुराद पूरी ना करूं तौबा :)

    हाज़िर जनाब !

    ReplyDelete
  13. :) :)

    हाज़री लग गयी न ?

    दीपावली की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  14. लो जी हाजिरी भी लगा दी।
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति…………मज़ा आ गया।
    दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  15. आपको, आपके परिवार और सभी पाठकों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं ....

    ReplyDelete
  16. दीपावली की असीम-अनन्त शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  17. दीयों के इस पर्व दीपावली की आप को हार्दिक शुभकामनाएं
    ये दीप पर्व आपके और आपके परिजनों के जीवन को खुशियों के प्रकाश से भर कर दे................
    इन्ही कामनाओं के साथ.

    ReplyDelete
  18. इस दीपावली के शुभ अवसर पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनाये

    ReplyDelete
  19. कमेन्ट कर न कर पर कमबख्त, हाज़िरी तो लगाते जा ! बढ़िया

    ReplyDelete