अब जब आया ही गया है महफ़िल-ए-ब्लॉग में,
तो कोई निशानी तो छोड़ जा,
कमेन्ट न कर चाहे,
पर कमबख्त,
कम स कम,
हाज़िरी तो लगा !
पोस्ट-ए-ब्लॉग को,
सींचा है मेहनत से,
'मजाल' ये वो बाग़ है,
गुल-ए-कमेन्ट की महक से,
होता जो है रोशन ,
टिप्पणियाँ ही करती जिसे आबाद है !
चलेगी मजालिया तुकबंदी और,
सुमन का 'nice' भी चलेगा,तो कोई निशानी तो छोड़ जा,
कमेन्ट न कर चाहे,
पर कमबख्त,
कम स कम,
हाज़िरी तो लगा !
पोस्ट-ए-ब्लॉग को,
सींचा है मेहनत से,
'मजाल' ये वो बाग़ है,
गुल-ए-कमेन्ट की महक से,
होता जो है रोशन ,
टिप्पणियाँ ही करती जिसे आबाद है !
चलेगी मजालिया तुकबंदी और,
चलेगी तेरी मर्जी,
कुछ न सूझे तो मुस्कारा के यूँ ( ; )
हौसला अफसाई ही कर दे,
तादाद ही बढ़ा !
जश्न में शरीक न हो न सही,
मगर कमबख्त,
कम स कम,
ताली तो बजा !
पसंद आये न आए,
टिकट तो कटवा ही चुका है !
फिल्म तो देख ही ली है पूरी,
पैसे तो गँवा ही चुका है !
किस्सा तो ख़तम होना ही था,
ऐसे या वैसे,
इन्टरनेट में नहीं लगते तो ,
तो कहीं और खर्च होते पैसे !
अब मातम मानने से तो अच्छा है,
फीका ही मुस्कुरा !
फीकी हँसी भी असर करेगी कमबख्त !
तू एक बारी तबीयत तो बना !
अब जब आया ही गया है महफ़िल-ए-ब्लॉग में,
तो कोई निशानी तो छोड़ जा,
कमेन्ट न कर चाहे,
पर कमबख्त,
कम स कम,
हाज़िरी तो लगा !
तो कोई निशानी तो छोड़ जा,
कमेन्ट न कर चाहे,
पर कमबख्त,
कम स कम,
हाज़िरी तो लगा !
लगाओ भाई, पहली हाजिरी हमारी ही लगाओ।
ReplyDeleteशुभ दीपावली।
हा हा! ये लो..:)
ReplyDeleteसुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल 'समीर'
हाजिरी ही मानो!
:)...nice....:)
ReplyDeleteदीपावली कि हार्दिक शुभकामनाये !
दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ!!!
ReplyDeleteपोस्ट के लिए Nice !और हाजिरी भी लगा रहा हूँ ! :-))
ReplyDeleteदीवाली की शुभकामनायें !
लो जी उपस्थित हो गया
ReplyDeleteशुभ दीपावली.... दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.....
आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को दीपावली पर्व की ढेरों मंगलकामनाएँ!
ReplyDeleteआप सभी को व आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ...
ReplyDeleteप्रदूषण मुक्त दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteप्रदूषण मुक्त दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeletenice कहकर हाजिरी लगा दी सरकार...
ReplyDeleteआया तो कमेन्ट करने था जनाब ! त्योहार पर आपकी मुराद पूरी ना करूं तौबा :)
ReplyDeleteहाज़िर जनाब !
:) :)
ReplyDeleteहाज़री लग गयी न ?
दीपावली की शुभकामनाएँ
लो जी हाजिरी भी लगा दी।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति…………मज़ा आ गया।
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।
आपको, आपके परिवार और सभी पाठकों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं ....
ReplyDelete:-)))
ReplyDeleteशुभ दीपावली।
दीपावली की असीम-अनन्त शुभकामनायें.
ReplyDeleteदीयों के इस पर्व दीपावली की आप को हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteये दीप पर्व आपके और आपके परिजनों के जीवन को खुशियों के प्रकाश से भर कर दे................
इन्ही कामनाओं के साथ.
इस दीपावली के शुभ अवसर पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनाये
ReplyDeleteकमेन्ट कर न कर पर कमबख्त, हाज़िरी तो लगाते जा ! बढ़िया
ReplyDelete