वक़्त ही वक़्त कमबख्त है भाई, क्या कीजे गर न कीजे कविताई !
Tuesday, July 8, 2025
Marriage Anniversary Special - 'म-जारा'-ए-marriage (मजाल) (Chat-GPT के सौजन्य-ए-जुगलबंदी से !)
जो तेरे साथ पूरी जिंदगी का गुजारा हो जाए,
तो 'मजाल' कदाचित ऐसा म-जारा हो जाए,
की ए-क ए-क करके सारे सपने हो हकीकत,
रो-जाना nightmares का साक्षात नजारा हो जाए!
जो तेरे साथ पूरी ज़िंदगी का गुज़ारा हो जाए......❤️
सुबह उठते ही चाय मिले — पर गरम न हो,
न्यूज़पेपर से पहले तेरा मूड हरदम नरम न हो...
तो क्या कहें उस सना-तनी इत्तेफाक को,
जो म-जारा बन जाता हर इतवार को!
सपनों में जो कभी थे Maldives, Paris, Santo-rini,
अब हो चुके हैं पास — पर Google Street View में ही सही! 😅
कभी थे candle-light dinner के ख्वाब,
अब मिक्स वेज की सब्ज़ी और बच्चों के maths का जवाब! 😵♂️
रातों के वो रोमांटिक whispers जो दिल को बहकाते थे,
अब "तू गैस सिलेंडर भरवा ले" में बदल जाते हैं!
'मजाल' खुद को दे दिलासा, हरि-दय को यूं समझाते है,
की भाई - 'सच कहें तो यही असली प्यार का म-जारा है,
जहाँ हर झगड़ा भी एक किस्म का इशारा है,
कि “मैं नाराज़ हूँ” का मतलब — “बस गले लग जा यारा” है! ❤️
जो तेरे साथ पूरी ज़िंदगी का गुज़ारा हो जाए......❤️
तेरे साथ ज़िंदगी का सफ़र जब शुरू हुआ,
तो सोचा था — थोड़ा सा हसीन, थोड़ा सा 'चलो देखा जाएगा' types होगा।
पर जो हुआ… वो तो पूरा एक daily soap निकला,
जिसमें मैं ही हीरो भी, विलन भी… और victim और vin-dict भी! 😂
पर मानता हूँ, तेरी मुस्कान — हाँ - वही, जो selfie में कम आती है!
वो मेरे दिन के सबसे bright moments में से एक है।
fantasies चाहे आदतन दुनिया भर की पाले 'मजाल' मगर,
तुझसे जियादह किसी और को झेलना mandrick मायाजाल में भी fake है!
तो मेरी जान, मेरी वाइफ, मेरी WiFi की असली यूज़र,
Happy Anniversary —
तेरे साथ ये म-जारा, हर साल और शानदार होता जाए।
और जो तू अब तक समझ नहीं पाई मुझे,
तो कोई बात नहीं — इस बार हम 'ChatG-P-T' को भी अपनाए!
इस उम्मीद में की तेरा थोड़ा थोड़ा decode हो जाए!
और अपने सनातनी प्रेम मे यह - much needed upgrade हो जाए!!
तो इस सालगिरह पर, चलो फिर वो effect renew करते हैं,
थोड़ी चिकचिक, थोड़ी हंसी — को fantasies में पूरा करते हैं।
क्योंकि शादी नाम की ये जो जुगलबंदी है,
यही तो सबसे epic किस्म का म-जारा बंदी है!
जो तेरे साथ पूरी ज़िंदगी का गुज़ारा हो जाए......❤️
Labels:
'म-जारा'-ए-marriage,
chatgpt जुगलबंदी,
majaal,
मजाल
Subscribe to:
Posts (Atom)