Friday, December 17, 2010

शायरी ( Shayari - Majaal )

आलती पालती बना कर बैठी है,
फुर्सत तबीयत से आ कर बैठी है !

कद्रदान बचे गिने चुने जिंदगी,
और तू हमीं से मुँह फुला कर बैठी है !

मुगालातें टलें  तब तो बरी हो,
सुकूं को कब से दबा कर बैठी है !

कमबख्त पुरानी आदतें न छूटती,
जाने क्या घुट्टी खिला कर बैठी है !

अब कोसती है ग़म को क्यों जनम दिया,
अभी अभी बच्चा सुला कर बैठी है !

'मजाल' आज जेब की फिकर करो,
मोहतर्मा  मुस्कां सजा कर बैठी है !

8 comments:

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

'मजाल' आज जेब की फिकर करो,
मोहतर्मा मुस्कां सजा कर बैठी है

:) :)बहुत बढ़िया ..

anshumala said...

अब कोसती है ग़म को क्यों जनम दिया,
अभी अभी बच्चा सुला कर बैठी है !

ये वाला अच्छा लगा |

आज दो सवाल आप से

पालती होता है या पालथी

मुंबई में रह कर मेरी हिंदी और ख़राब हो चुकी है सो आप बताए

मुस्कां का क्या मतलब हुआ |

Majaal said...

दोनों ही अपनी जगह सहीं है, जैसे संगीता और संगीथा; मिश्रा जी बोलें तो आलती और कृष्णन साहब बोलें तो आलथी ;)
बाकी मक्ते को यूँ पढ़िये :
मजाल आज फिकर करों जेब की,
वो होठों पे मुस्कां सजा कर बैठी है ...
शायरी की सहूलियत के मुताबिक़ कभी कभी शब्दों का हेर फेर कर दिया जाता है.
बाकी हिंदी तो आपकी अच्छी खासी है, उसकी चिंता आप न करें ;)

Majaal said...

लगता है लिखने में कुछ गड़बड़ी हो गयी, खैर.... पालती और पालथी में भी वहीँ नियम समझिये ;)

महेन्‍द्र वर्मा said...

कद्रदान बचे गिने चुने जिंदगी,
और तू हमीं से मुँह फुला कर बैठी है !

मुगालातें टलें तब तो बरी हो,
सुकूं को कब से दबा कर बैठी है

बेहतरीन शे‘र,...बेहतरीन ग़ज़ल।

आपका अंदाजे़-बयां ही कुछ और है।!

अनुपमा पाठक said...

कद्रदान बचे गिने चुने जिंदगी,
और तू हमीं से मुँह फुला कर बैठी है !
बहुत सुन्दर!

उम्मतें said...

बेहतरीन !

वन्दना महतो ! (Bandana Mahto) said...

वाह! बढ़िया शायरी है ये तो!

Related Posts with Thumbnails