जिक्र उनका लफ़्ज़ों में, जिनसे है सीखे लफ्ज़ ?!
बस खुदा ही समझ लीजिये, इंसान की तरह ...
कुछ इस तरह से देतें, ऊपरवाले को सजदे,
करतें है अपने काम को, ईमान की तरह !
है छोटा या बड़ा , ये फिकर उनको है नहीं,
लेतें है हर एक चीज़ को, मकाम की तरह !
जो कर रहे, उसी को बना लेतें है शगल,
मेहनत बना देतें है , वो आराम की तरह !
मौका हो चाहे ख़ुशी का, या चाहे मिले ग़म,
कबूलतें सबकुछ, खुदा-फरमान की तरह !
एक जिंदगी का नशा ही, उनके लिए काफी,
पानी भी वो पीतें है, बिलकुल जाम की तरह !
हर कोई चाहे मिलना , माँ के जैसा दुलार,
की गहरा उसका प्यार, कोई खान की तरह,
खुशनसीबियों की तेरी, इन्तिहाँ नहीं 'मजाल'
की माँ मिली है, बिलकुल अब्बाजान की तरह !
बारिश से बचाया, कभी किया जाहिर नहीं,
रिश्ता मगर बुनियादी, छत-मकान की तरह !
पेचीदगी,पोशीदगी, ही है खूबसूरती ,
हिजाब में छुपी हुई , उस आन की तरह !
बेमिसाली की मिसाल, इससे ज्यादा क्या 'मजाल' ?
जीतें है जिंदगी वो , बड़ी ही आम की तरह !
5 comments:
पिता ऐसे ही होते हैं..
बेमिसाली की मिसाल, इससे ज्यादा क्या 'मजाल' ? बिलकुल सही हम कुच और तभी तो कह नही रहे हमारी भी क्या मज़ाल। शुभ्क़कामनायें।
शुक्रगुज़ार होने का ये भी बेहतर तरीक़ा है !
आप सभी का ब्लॉग पर पधारने के लिए आभार ....
वाह
जो कर रहे, उसी को बना लेतें है शगल,
मेहनत बना देतें है , वो आराम की तरह !
बहुत ही बढ़िया
बहुत ही रोचक
बहुत ही सार्थक कविता
Post a Comment