Friday, October 29, 2010

सारांश

"बिकी हुई दवाई,
नहीं होगी वापस भाई,
न कोई अदल-बदल,
और ना ही,
कोई और दखल !
कृपया दवाई उतनी ही लें,
जिंतनी की चाहिए,
इस तरह अपना मूल्य,
और समय अमूल्य,
दोनों को बचाइये ! "

कहने को एक तख्ती थी लकड़ी की,
जिस पर टंगा था एक विचार,
पर जो इस विचार पर किया जाए विचार,
तो पाइएगा मियाँ 'मजाल',
की छुपा हुआ है इसमें,
कितनें ही सालों का अनुभव,
किसी की जिंदगी का,
पूरा सार !

10 comments:

Coral said...

इस तरह अपना मूल्य,
और समय अमूल्य,
दोनों को बचाइये ! "

बहुत खूब आपने ने छोटीसी बात में जिन्दगीका सर दे दिया है !

महेन्‍द्र वर्मा said...

‘किसी की जिदगी का पूरा सार‘

सार्थक पंक्तियां।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

दवाई कौन खाना चाहता है,
अपने पैसे बरबाद करना कौन चाहता है..

अनुपमा पाठक said...

nicely conveyed message!

arvind said...

saarthak sandesh...sundar kavita.

Manish aka Manu Majaal said...

प्रतिक्रियाओं के लिए आप सभी का आभार ....

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

अच्छा सन्देश देती रचना ..

उस्ताद जी said...

1/10

आपको अब पोस्ट पढने के लिए कुछ पैसा भी पाठकों को देना चाहिए ... ऐसे नहीं चलेगा

anshumala said...

क्या बात है बिल्कूल सही कहा |

उम्मतें said...

मुझे तो पोस्ट ठीक ही लगी अब ये उस्ताद जी क्यों खफा हैं आपसे :)

Related Posts with Thumbnails