Monday, November 22, 2010

शायरी : अक्सर गुजरते है हम , तमन्ना-ए-बाज़ार से, हो नसीब तो खरीद के, वर्ना बस दीदार से ! ( Shayari - Majaal )

अक्सर गुजरते है हम , तमन्ना-ए-बाज़ार से,
हो नसीब तो खरीद के, वर्ना बस दीदार से !

या खुदा तेरी आबरू, फिर पड़ी खतरे में है,
दोनों तरफ लोग खड़े, दिखते है तैयार से !

दुनिया रोए तो रोए , गरीब तो खुश बेपनाह,
पक्का घर मिल ही गया, आखिर इस मजार से !

रखते स्वाद समंदर, आँसू को आजमाओं तो,
लेना चाहे तजुर्बा जो, कोई अपनी हार से !

'मजाल' को कबूल,  चाहे जितनी लानत दीजिये ,
बस इतनी सी इल्तिजा , की कहिये जरा प्यार से !

6 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

मजाल हमारी क्‍या
जो शायरी के आपकी
जाल में न फंसा
बहुत चिंतित है ब्लु लाइन बसे

अविनाश वाचस्पति said...

मजाल हमारी क्‍या
जो शायरी के आपकी
जाल में न फंसा
बहुत चिंतित है ब्लु लाइन बसे

M VERMA said...

रखते स्वाद समंदर, आँसू को आजमाओं तो,
लेना चाहे तजुर्बा जो, कोई अपनी हार से !
यही तजुर्बा असली तजुर्बा है

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

इतने प्यार से दाद ही दी जा सकती है.

Majaal said...

आप सभी का ब्लॉग पर पधारने के लिए आभार ...

anshumala said...

लेना चाहे तजुर्बा जो, कोई अपनी हार से !

बिल्कूल सही कहा |

Related Posts with Thumbnails