Showing posts with label bal geet. Show all posts
Showing posts with label bal geet. Show all posts

Wednesday, November 17, 2010

बालगीत : ' पतंगबाजी ! '

जोत उसके बाँध के,
तराजू जैसे नाप के,
सर मोड़ काँफ के,
हवा बहाव नाप के,
एक दे उड़न छी,
एक गट्टा सँभाल के.
ये उड़ी अपनी पतंग,
हवा के साथ संग संग,
हवा तेज़ - साधो सनन ,
हवा कम - ठुमके ठन ठन !

कागज़ की अपनी पतंग,
हवा उड़े सर सर,
पन्नी की छोटी पतंग ,
शोर बड़ा 'सड़ सड़ !' 
डोर खीच हड  बड़ ,
कटे  हाथ घड़ धड़ !

उड़ते हुए खुले जोत,
तो गोते खाए तेज़ से,
फटे तो मरहम लगाओ ,
चावल आटे  लेप से !

कभी उड़े चील सी,
कभी गोतेबाज़ सी,
कभी पेड़ उलझे कभी,
डोर फांसे पक्षी !

बाजू छत मुन्ना,
धोंस दे लफंगा!
मेरे कन्ने डग्गा,
मेरेसे नई  पंगा !
मैंने है करवाया हेगा,
काँच वाला मंझा !

निकालेंगे हम इसकी हेंच,
आ बच्चू , लड़ा ले पेंच !

आसमां में निगाहें,
 जमी सबकी एक सी,
अब होगे फैसला,
जीतेगा बस एक ही,
एक तरफ सांकलतोड़ ,
एक तरफ बरेली !

कान बाज़ , चाँद बाज़
इक दूसरे के आस पास !
भिड़  जाए ऐसे दोनों ,
झपटा मारे जैसे बाज़,
मंझे उलझे मंझे से,
तेज़ हो साँसों के साज़ !
 
" ढील ! ढील ! ढील ! ढील ! "
" खेंच ! खेंच ! खेंच ! खेंच ! "
" ढील ! "
"खेंच ! "
"ढील ! " 
" खेंच ! "
" काटा sssssss है ......  !  "
Related Posts with Thumbnails