किसी ने तेरा बुरा भला कब किया ?
किया खुदी का अपना, तूने जब किया !
बस थोड़े से में सीखी पूरी जिंदगी,
पूरा किया पर उसे, जो भी जब किया !
जो टालते गए, वो टालते गए,
उसी ने किया, जिसने अब किया !
हसीं, प्यार, रश्क, अश्क एक में,
या खुदा ! ये तूने क्या गज़ब किया !
हमको तो कभी मिला जवाब ना,
ताउम्र जिंदगी से है तलब किया !
'मजाल' हँसने की वजह कोई नहीं,
पर रोने का भी बताएँ, सबब किया ?!